जालौन,,,,
फर्जीबाड़ा करके भागी जीवन भारती डेवलपर इंडिया लिमिटेड,पुलिस किया 4 पर मुकदमा दर्ज,,,,
कोंच ,,,, लोगो ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि जीवन भारतीय डेवलप इंडिया लिमिटेड एवं जीवन सुलभ मल्टी स्टेट हाउस सिंग कॉपरेटिव एवं ओटीएम लिमिटेड द्वारा लोगो के रुपये हड़प कम्पनी भाग गई है,,,,
जिसका एक कथित कम्पनी जिसका रजिस्टेशन न0 1141/2014 से पंजीकृत थी कोंच में कई लोग एजेंट के रूप में काम करते रहे थे जब एजेंटो ने पता किया तो पता चला कि कम्पनी बन्द करके सब भाग गए,,,
।पुलिस ने लक्ष्मीकांत तिबारी पुत्र रामराजा निबासी ग्राम लौना निवासी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आशीष कुमार निरजंन पुत्र हरिमोहन निरजंन निबासी ग्राम लौना हाल निवास जवाहर नगर कोंच, सीएमडी देबेश सिंह पुत्र नामालूम निबासी ग्वालियर, मधुसूदन प्रजापति पुत्र भगवानदास निबासी ग्राम लोना, हरिमोहन निरजंन पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम लोना हाल निवास जबाहर नगर कोंच के खिलाफ धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है,,